Cooling Tips: अप्रैल की गर्मी से बचने के लिए कूलर-एसी की नहीं पड़ेगी जरूरी, घर को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये हैक्स

By अनन्या मिश्रा | Apr 10, 2025

इस बार मार्च-अप्रैल के महीने से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरूकर दिया है। जबकि हर साल इन महीनों में हल्की ठंडक बनी रहती थी। लेकिन इस बार अभी से तामपान इतना बढ़ गया है कि लोगों को एसी और कूलर की जरूरत महसूस होने लगी है। अप्रैल का महीना इतना गर्म देखकर लोग आने वाले महीनों के लिए परेशान हो रहे हैं। वहीं दोपहर के समय तेज धूप के कारण घर की छतें भी तपने लगी हैं, जिसकी वजह से रात में गर्मी महसूस हो रही है।


इस गर्मी में बिना पंखे-कूलरे के सोना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक इस बार का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल अधिक गर्मी होगी। लेकिन अगर आप अभी से गर्मी से परेशान हो रहे हैं, तो आप गर्मी से बचने के लिए इन हैक्स को फॉलो कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बिना कूलर-एसी के घर को ठंडा करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Breakfast Recipes: ब्रेकफास्ट में झटपट बनाकर तैयार करें पालक पनीर पराठा, स्वाद के साथ सेहत का भी कॉम्बिनेशन


घर को ठंडा रखने के लिए ये हैक्स करें फॉलो

जल्दी गर्मी बढ़ने से लोगों की सेहत पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। गर्मी बढ़ने की वजह से लोग अभी से कूलर और पंखा चलाकर सोने लगते हैं। जिसकी वजह से सर्दी-जुकाम और तबियत खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आप अभी से कूलर पंखा चलाने की बजाय ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।


आप दोपहर के समय घर के दरवाजे बंद रखें। क्योंकि धूप ज्यादा तेज होने के कारण लोग दोपहर में घर का दरवाजा खोल देते हैं। ऐसे में बेहतर है कि दोपहर को दरवाजा बंद रखें और सुबह-शाम दरवाजा खुले रखें। इस समय गर्मी अचानक से बढ़ गई तो आप कूलर चलाने की जगह ये ऑप्शन ज्यादा अच्छा है। इससे आपको पंखे की ठंडी हवा लगेगी।


वहीं यदि आप अभी से कूलर नहीं चलाना चाहते हैं, तो घर की खिड़कियों को खुला रखें और दोपहर में पर्दे लगाकर रखें। इससे आपका कमरा गर्म नहीं होगा और पंखे की हवा भी ठंडी लगेगी। क्योंकि धूप भले ही इस दौरान तेज होती है, लेकिन मौसम में ठंडक है।


इसके साथ ही घर को ठंडा रखने के लिए आप घर की छत पर पानी का छिड़काव कर सकते हैं। जिन लोगों का कमरा ऊपर है और छत पर सीधे धूप पड़ती है, तो वह छत पर पानी जरूर छिड़कें। इससे आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी।


कमरे में फ्रिज या फिर कोई ऐसा सामान न रखें, जिससे हीट निकलती हो। इससे कमरे में ज्यादा हीट नहीं होगी और आपको अभी से कूलर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं छत पर पौधे लगा सकते हैं, इससे कमरा ठंडा रहेगा। आप अपनी छत पर फूलों वाले पौधे भी लगा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी