आभूषण विक्रेताओं की मांग के समर्थन से सोना-चांदी में आई मजबूती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों से अनुकूल संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 33,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सर्राफा कारोबारियों के संगठन आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने से चांदी भी 130 रुपये की तेजी के साथ 38,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई।

इसे भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में आई तेजी

बाजार सूत्रों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक बाजार और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग के समर्थन से सर्राफा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना और चांदी के भाव तेजी के साथ क्रमश: 1,344.90 डॉलर प्रति औंस और14.96 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने के भाव100 - 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,720 और 33,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

इसे भी पढ़ें: आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने के भाव में आई तेजी, चांदी पड़ी सुस्त

हालांकि गिन्नी (8ग्राम) 26,800 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही। चांदी हाजिर 130 रुपये बढ़कर 38,220 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 140 रुपये बढ़कर 37,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी सिक्का, लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पहले के स्तर पर बना रहा। 

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार