आज कमल थामेंगे दो मशहूर खिलाड़ी, विधानसभा चुनाव लड़ने की है दावेदारी

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी उद्घोष शुरू हो गया है। तमाम दल अपनी जोरअजमाइश और ताकत बढ़ाने में लगी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य की सत्ता पर काबिज होने की को कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। वैसे तो भाजपा में नेताओं का शामिल होना आम है लेकिन इसमें दो मशहूर खिलाड़ियों का भी नाम जुड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन संदीप सिंह और ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता पहलवान योगोश्वर दत्त भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव के लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी दत्त के भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर आई थी। लेकिन उस वक्त भाजपा में उनके शामिल होने की कवायद टल गई थी। लेकिन कल दत्त ने  राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात की और उन्हें सूचित किया कि उन्होंने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से ये अटकलें और तेज हो गईं हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला