राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया अपना नामांकन

By अंकित सिंह | Apr 04, 2019

कोझिकोड़। उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत अमेठी सीट के अलावा केरल में वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को आज सुबह साढे ग्यारह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। गांधी बुधवार रात को यहां पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके कुछ देर बाद प्रियंका भी यहां पहुंचीं। वह अलग से आयीं।

इससे पहले कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने दावा किया था कि राहुल गांधी की उम्मीदवारी से वायनाड संसदीय क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित हैं। वासनिक ने पत्रकारों से यहां कहा,  पूरी कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ ने राहुल जी को केरल से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया था। इसी तरह के निमंत्रण कर्नाटक और तमिलनाडु से भी आए थे।

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की