Cricket Highlights: IPL प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेगी 4 टीमें

By टीम प्रभासाक्षी | Oct 07, 2021

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में दिल्ली कैपिटल, चेन्नई सुपर किंग और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है। तो वहीं टक्कर अब चौथे नंबर के लिए है। अब मुंबई इंडियंस को आईपीएल प्लेआफ में जगह बनाने के लिये शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। पढ़िए सभी खबरें विस्तार से.....


गेंदबाजों ने सनराइजर्स को दिलाई आरसीबी पर जीत

 

युवा गेंदबाज उमरान मलिक की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को चार रन से हराकर उसका अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने का सपना भी तोड़ दिया।


हार पर विराट कोहली ने कहा, मैक्सवेल का रन आउट होना साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में यहां करीबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार रन की हार के बाद कहा कि अहम मौके पर ग्लेन मैक्सवेल का रन आउट होना टर्निंग प्वाइंट रहा। लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले मैक्सवेल 25 गेंद में 40 रन बनाने के बाद रन आउट हुए।


प्लेऑफ से पहले दिल्ली जैसी मजबूत टीम को हराना चाहेगी RCB

 

प्लेआफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पिछले मैच की हार को भुलाकर आखिरी राउंड रॉबिन मैच में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी। दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका शीर्ष दो में रहना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है। उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से कम है। कप्तान विराट कोहली की नजरें हालांकि चेन्नई और पंजाब किंग्स के बीच गुरूवार को होने वाले मैच पर लगी होंगी जिससे तस्वीर साफ हो जायेगी कि दूसरे स्थान पर रहने के लिये उन्हें क्या करना होगा।


प्लेऑफ की दौड़ में मुंबई के लिये SRH के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला

 

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल प्लेआफ में जगह बनाने के लिये शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई अब 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। उसका नेट रनरेट माइनस 0.048 है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स का रनरेट प्लस 0 . 294 है जो 13 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। उसका सामना शारजाह में गुरूवार को राजस्थान रायल्स से होगा। रॉयल्स को हराने पर केकेआर के 14 अंक हो जायेंगे और उनका रनरेट भी बेहतर होगा। ऐसे में मुंबई जीत भी जाती है तो उसके लिये क्वालीफाई करना मुश्किल होगा क्योंकि केकेआर और उसके नेट रनरेट में काफी अंतर है।


दिलचस्प मोड़ पर आईपीएल 2021, प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए जंग जारी, रेस में 4 टीमें

 

आईपीएल-2021 अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। तीन टीमे आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है। वह तीन टीमे हैं दिल्ली कैपिटल, चेन्नई सुपर किंग और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर। टक्कर अब चौथे नंबर के लिए है और ऐसे में इसके लिए दावेदार चार टीमें हैं। वर्तमान में देखे तो नंबर 4 की पोजीशन पर कोलकाता नाइट राइडर्स को बढ़त है। हालांकि, मुंबई से भी उसे टक्कर मिलती दिखाई दे रही है। पंजाब और राजस्थान के लिए भी उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है। लेकिन जिस तरीके से मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को 70 गेंद रहते ही शेष हरा दिया। उसके बाद से कहीं ना कहीं नंबर 4 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला माना जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024 | लोकसभा में कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, यूपी में होगा सफाया, पीएम मोदी की बड़ी भविष्यवाणी

PM Modi Nomination | Vistara Airlines ने वाराणसी जा रहे अपने यात्रियों को यातायात जाम की चेतावनी दी, पीएम मोदी के नामांकन के चलते कुछ रास्ते रहेंगे बंद

Ganga Saptami 2024: गंगा जयंती व्रत से प्राप्त होता है धन-वैभव

PM Modi Nomination: पुष्य नक्षत्र में नामांकन दाखिल करेंगे मोदी, काशी के कोतवाल से पहले लेंगे अनुमति