अर्जेंटीना ने तोड़ा भारत का स्वर्णिम सपना, कांटे के मुकाबले में 2-1 से हारी टीम

By अनुराग गुप्ता | Aug 04, 2021

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत अर्जेटीना से हुई। जिसमें शुरुआती पलों में भारतीय महिलाओं का दबदबा रहा लेकिन बाद में अर्जेंटीना हाबी रही।  

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में धाकड़ बेटियों के वो 60 मिनट हम हमेशा रखेंगे याद

भारत की तरफ से एकमात्र गोल गुरकीत कौर ने दागा है। बता दें कि शुरुआती मुकाबलों में लगातार मिली तीन हार के बाद भारतीय महिला टीम ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेटीना की तरफ से दोनों गोल उनकी कप्तान मारिया नोएल ने किया है। अर्जेंटीना दूसरे हॉफ से अक्रामक नजर आई जिसका जवाब दे पाने में भारत कामयाब नहीं हो पाई। अब महिला टीम कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगी। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पुरुष टीम को भी निराशा हाथ लगी थी। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?