जानें कैसे त्वचा की हर समस्या को दूर करता है टमाटर

By मिताली जैन | Apr 09, 2019

टमाटर का इस्तेमाल यूं तो सब्जी में तड़का लगाने या फिर सलाद के रूप में किया जाता है, लेकिन इसमें ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो स्किन का भी ख्याल रखते हैं। टमाटर की एक खासियत यह भी है कि यह हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है और सभी तरह की स्किन समस्याओं को दूर करने का माद्दा रखता है। बस जरूरत है तो इसे सही तरह से इस्तेमाल करने की। तो चलिए जानते हैं टमाटर की मदद से बनने वाले कुछ बेहतरीन फेस पैक्स के बारे में−

इसे भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं यह फेसपैक

एक्ने की समस्या

अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आधे टमाटर का पल्प लेकर उसमें एक टीस्पून जोजोबा ऑयल व तीन से पांच बूंदे टी टी ऑयल की मिक्स कीजिए। अब इसे चेहरे पर लगाकर करीबन दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें और अंत में चेहरा ठंडे पानी से धोएं। आप इस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।


दूर करे ब्लैकहेड्स

ब्लैकहेड्स कहीं न कहीं आपकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। इन्हें दूर करने के लिए टमाटर की मदद लें। इसके लिए एक टेबलस्पून सादी दही लेकर उसमें टमाटर का पल्प मिक्स करें। इसके बाद इसमें एक टेबलस्पून ओट्स मिलाएं। अब इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करके अच्छी तरह मिलाएं। जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में आप साफ पानी से चेहरा वॉश करें। आप सप्ताह में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

 

कॉम्बिनेशन स्किन

जिन महिलाओं की स्किन कॉम्बिनेशन होती है, उन्हें इसकी केयर करने में काफी परेशानी होती है। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए पहले एक टेबलस्पून टमाटर का पल्प लें और उसमें एक टेबलस्पून मैश एवोकाडो मिक्स करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। आप इस पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: होंठों की देखरेख के लिए घर पर ही इस तरह बनाएं लिप स्क्रब

डार्क सर्कल्स

डार्क सर्कल्स भले ही मेकअप के जरिए छिपाए जा सकते हों, लेकिन अगर उन्हें हमेशा के लिए खत्म करना है तो टमाटर की मदद लें। इसके लिए एक टीस्पून टमाटर का रस लेकर उसमें कुछ बूंदे एलोवेरा जेल की डालें। अब इस मिश्रण को बेहद सावधानी से आंखों के नीचे लगाएं और करीबन दस मिनट के लिए यूं ही रहने देंं। अगर आप सप्ताह में एक या दो बार यह तरीका अपनाती हैं तो जल्द ही आपको परिणाम देखने को मिलेंगे।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल