Too Much with Kajol and Twinkle | काजोल-ट्विंकल का 'टू मच' Prime Video पर छाया, बनी सबसे सफल अनस्क्रिप्टेड सीरीज

By रेनू तिवारी | Nov 29, 2025

प्राइम वीडियो का सेलिब्रिटी टॉक शो “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल,” जिसे बॉलीवुड स्टार काजोल और राइटर-प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना होस्ट करती हैं, भारत में प्लेटफॉर्म की सबसे सफल अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ बन गई है, जो देश के 93% से ज़्यादा पोस्टल कोड वाले दर्शकों तक पहुँची है। बनिज एशिया में बनी इस सीरीज़ के पहले सीज़न में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, कृति सनोन, वरुण धवन और करण जौहर जैसी बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां थीं, और इसका आखिरी एपिसोड क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन जेमिमा रोड्रिग्स और शैफाली वर्मा के साथ था।

बनिजय एशिया द्वारा निर्मित इस ‘टॉक शो’ में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, कृति सैनॉन, वरुण धवन, करण जौहर सहित बॉलीवुड की कुछ प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। इसके साथ ही विश्व कप क्रिकेट चैंपियन टीम की सदस्य जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के साथ एक विशेष एपिसोड भी प्रसारित किया गया।

इसे भी पढ़ें: Meghalaya Me Gong Festival 2025 | रिचर्ड मार्क्स और येलो क्लॉ का धमाका, महोत्सव में जमेगा रंग, कनिका-नीति भी होंगी शामिल

 

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपने पहले सीजन में ही यह ‘टॉक शो’ काफी लोकप्रिय साबित हुआ और भारत के 93 प्रतिशत से ज्यादा पिनकोड तक पहुंच गया। प्राइम वीडियो, इंडिया के निदेशक निखिल मधोक ने कहा कि इस कार्यक्रम को मिली जबरदस्त लोकप्रियता ‘टॉक शो’ में आए नए नजरिए का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह प्राइम वीडियो की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ‘अनस्क्रिप्टेड’ सीरीज बन गयी है।

बनिजय एशिया की वरिष्ठ अधिकारी मृणालिनी जैन ने कहा कि यह एक विशेष कार्यक्रम बन गया, क्योंकि इसमें वह सब कुछ पेश किया गया जिसकी आज दर्शक चाहत रखते हैं - कोई छेड़छाड़ नहीं और मजाकिया बातचीत। जैन ने कहा, जिस क्षण काजोल और ट्विंकल एक साथ आईं, हमें पता था कि उनकी जोड़ी कुछ खास लेकर आएगी, लेकिन जिस पैमाने पर चर्चा हुई और सांस्कृतिक बातचीत हुई, वह हमारी उम्मीदों से कहीं बढ़कर थी।

इसे भी पढ़ें: पर्दे पर फिर छाएगी Ranbir Kapoor और Deepika Padukone की जोड़ी! अयान मुखर्जी बनाएंगे राज कपूर की 'चोरी चोरी' का मॉडर्न वर्जन

 

प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी ने उस ऊर्जा को और बढ़ा दिया - साथ मिलकर, हमने उनकी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अनस्क्रिप्टेड सीरीज पेश की, जो वाकई देखने लायक है और जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है।

News Source- PTI Information 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती