Delhi के ये 4 'Hidden Gems' आपकी Instagram Reels को बना देंगे Viral, देखें लिस्ट

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 05, 2026

आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का काफी क्रेज बढ़ा हुआ है। हर कोई अपनी रील्स को सबसे सबसे अलग और आकर्षक बनाने में लगा है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और एक बढ़िया सी जगह की तलाश है, जहां पर आप अपनी परफेक्ट रील्स बना सकते हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए हैं। गौरलतब है कि दिल्ली जैसे ऐतिहासिक और आधुनिक शहर में लोकेशन्स की कमी नहीं है, हालांकि बेहतरीन रील के लिए सही बैकग्राउंड, अच्छी लाइटिंग और शांति जैसा माहौल होना अनिवार्य है। यदि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को शानदार बनाना चाहते हैं, तो दिल्ली की इन जगहों पर जरुर जाएं, यहां आप अपने वीडियो को बेहतरीन बना सकते हैं।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

रील बनाने के लिए आप साकेत के पास स्थित यह गार्डन सिर्फ एक पार्क नहीं बल्कि कला और प्रकृति का अद्भुत संगम है। यहां की टेढ़ी-मेढ़ी दीवारे, पत्थरों पर की गई नक्काशी और सुंदर फव्वारे रील्स के लिए बेहतरीन बैकग्राउंड देते हैं। यहां पर 'एस्थेटिक' या रोमांटिक रील बनाना चाहते हैं तो यहां के फूलों वाले रास्ते और 'सोलर ट्री' वीडियो को बहुत प्रोफेशनल लुक देंगे।

जहांपना सिटी फॉरेस्ट

यदि आपको अपनी रील में घने जंगल, प्राकृतिक हरियाली और 'सन-किस्ड' लुक चाहिए, जहांपना सिटी फॉरेस्ट बेस्ट है। यह ग्रेटर कैलाश के पास फैला जंगल सुबह के समय किसी हिल स्टेशन जैसा लगता है। यहां पर ऊंचे-ऊंचे पेड़ और कच्ची पगडंडियां 'सिनेमैटिक वॉक' या 'ट्रांजिशन रील्स' के लिए एकदम सही हैं। नेचर लवर और फिटनेस फ्रीक ब्लॉगर्स के लिए यह लोकेशन बेस्ट है।

लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट

अगर आप अपनी रील्स में कलरफुल नजारा दिखाना चाहते हैं, तो आप लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट में जा सकते हैं। दिल्ली की दीवारों पर बिखरे रंग आपकी रील को एकदम 'कूल' और 'अर्बन' लुक दे सकते हैं। लोधी कॉलोनी की दीवारों पर इंटरनेशनल कलाकारों द्वारा विशालकाय पेंटिंग्स बनीं है, यह किसी स्टूडियो सेटअप से कम नहीं लगतीं। इस जगह पर हर मोड़ पर एक नया रंग और कहानी देखने को मिलेगी। यह जगह डांस रील्स, फैशन ब्लॉगिंग या स्लो-मोशन वीडियो के लिए बेस्ट है।

सत्पुला ब्रिज

साकेत के बेहद नजदीक है यह ऐतिहासिक सात मेहराबों वाला पुल एक 'हिडन जेम' है। यदि आप अपनी रील में पुरानी दिल्ली वाली ऐतिहासिक झलक और पुरानी वास्तुकला देखने को मिलेंगी। यहां की ऊंची दीवारें और पुराने पत्थर आपकी वीडियो को एक 'विंटेज' लुक प्रदान करता है। इतना ही नहीं, शाम के समय यहां की लाइटिंग बहुत सुंदर होती है जो सिनेमैटिक शॉट्स शूट करने के लिए बेस्ट है। 

प्रमुख खबरें

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे चढ़कर 89.92 प्रति डॉलर पर

महाभियोग का डर या चुनावी दांव? Donald Trump बोले- मध्यावधि चुनाव में हार का मतलब है मेरी कुर्सी पर खतरा

Amartya Sen को वर्तनी की गलती को लेकर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं: Election Commission