By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 19, 2026
शादी का सीजन शुरु हो चुका है और ऐसे में महिलाएं साड़ी से लेकर एथनिक आउटफिट जरुर पहनती हैं। वेडिंग फंक्शन में महिलाएं सिल्क की साड़ी वियर जरुर करती हैं। सिल्क साड़ी अपने आप में रॉयल और एलिगेंट होती है, लेकिन इसका असली चार्म तभी सामने आता है जब इसके साथ सही ज्वेलरी सेट चुना जाए। बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कई आकर्षक विकल्प आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन जब बात सिल्क साड़ी के साथ सही ज्वेलरी चुनने की आती है तो महिलाएं अक्सर असमंजस में पड़ जाती हैं कि कौन-सा ज्वेलरी सेट सबसे ज्यादा एलिगेंट और क्लासी लुक देगा। इस लेख में हम आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट के कुछ ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइंस, जो सिल्क साड़ी के साथ पहनते ही आपके लुक को ग्रेसफुल और रॉयल बना देंगे।
आर्टिफिशियल कुंदन हार सेट
सिल्क साड़ी के साथ बड़े कुंदन और मोतियों से सजे हार तथा उनसे मैच करते ईयररिंग्स पहनने पर आपका लुक बेहद शाही और एलिगेंट नजर आता है। इस तरह के आर्टिफिशियल कुंदन ज्वेलरी सेट किसी भी रंग की सिल्क साड़ी के साथ खूबसूरती से मेल खाते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये न सिर्फ आपकी साड़ी के लुक को निखारते हैं, बल्कि आपको हर मौके पर सबसे अलग और आकर्षक भी बना देते हैं।
आर्टिफिशियल लाइट वेट गोल्डन चोकर सेट
सिल्क साड़ी के साथ आर्टिफिशियल गोल्डन चोकर सेट पहनने से आपका लुक बेहद शानदार और स्टाइलिश नजर आता है। बाजार में इनके कई खूबसूरत डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप किसी भी रंग और वर्क वाली सिल्क साड़ी के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इन चोकर सेट्स में हैवी और लाइटवेट दोनों तरह के विकल्प मिल जाते हैं। कीमत की बात करें तो इनकी रेंज लगभग 250 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये या उससे अधिक तक जाती है, लेकिन सिल्क साड़ी के साथ इनका कॉम्बिनेशन सच में बहुत आकर्षक लगता है।
आर्टिफिशियल जड़ाऊ ज्वेलरी सेट
सिल्क साड़ी को परफेक्ट लुक देने के लिए जड़ाऊ ज्लेलरी सेट काफी सुंदर लगते हैं। इस तरह के सेट में आपको हैवी और लाइटवेट सेट मिल जाएगा। इनमें खूब सारा स्टोन वर्क होता है, जो आपकी साड़ी से मैच करेंगे। आपने कितनी भी साधारण सिल्क साड़ी क्यों न पहनी हो, मगर आप इस तरह के हैवी जड़ाऊ सेट पहन सकते हैं। यह आपके लुक को क्लासी बना देगा।