अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने की भूटान यात्रा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित व्यवस्था पर दिया जोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिका के उप विदेश मंत्री जॉन जे. सुलिवन ने इस सप्ताह भूटान की यात्रा की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कानून आधारित व्यवस्था की रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया। उप विदेश मंत्री 12-13 अगस्त को भूटान की राजधानी थिम्पू में थे। इस दो दिवसीय यात्रा पर उन्होंने राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक, प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग, विदेश मंत्री तांडी दोरजी और वित्त मंत्री लोकनाथ शर्मा से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई

 

अमेरिका विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने बताया कि बैठकों में सुलिवन ने ‘‘ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कानून आधारित व्यवस्था की रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने के महत्व’’ सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क बढ़ाने और मानव तस्करी से निपटने के लिए साझा प्रयास बढ़ाने के महत्व पर भी उन्होंने चर्चा की। प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी का इस सप्ताह भूटान जाने का कार्यक्रम है।

 

प्रमुख खबरें

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र