टोयोटा ने क्यों भारत में इटियॉस, कोरोला एल्टिस की बिक्री की बंद?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2020

नयी दिल्ली, जापान की वाहन कंपनी टोयोटा ने भारत में इटियॉस श्रृंखला और कोरोला एल्टिस की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने बेहतर प्रौद्योगिकी वाले नए उत्पाद लाने के लिए अपने संयंत्रों में उत्पादन क्षमता को खाली करने के लिए यह कदम उठाया है। जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टोयोटा और किर्लोस्कर समूह के संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने 2010 में इटियॉस सेडान पेश की थी। 2011 में कंपनी ने इसका हैच संस्करण इटियॉस लीवा उतारा था। कंपनी घरेलू बाजार में इटियॉस श्रृंखला के 4.48 लाख वाहन बेच चुकी है। इसके अलावा इनकी 1.31 लाख इकाइयों का निर्यात किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से घबराए विदेशी निवेशकों ने मार्च में पूंजी बाजारों से निकाले इतने लाख करोड़ रुपये

 कोरोला एल्टिस को भारतीय बाजार में 2003 में उतारा गया था। कंपनी भारत में इसकी 1.16 लाख इकायां बेच चुकी है। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने इस बारे में संपर्क करने पर कहा, ‘‘मार्च, 2020 में इटियॉस श्रृंखला और कोरोला एल्टिस की आखिरी खेप का उत्पादन हुआ है। इसके साथ ही भारत में इन वाहनों की अच्छी यात्रा समाप्त हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि बेशक भारत में इन दोनों मॉडलों की यात्रा समाप्त हो गई है, लेकिन कंपनी यहा बदलती जरूरतों और उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप मॉडल लाने को प्रतिबद्ध है।

इसे भी देखें:- #Corona के खिलाफ लड़ाई में ज़ाहिल बन रहे हैं बाधक । राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सब चिंतित 

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind