भारत में धूम मचाने को तैयार Toyota की यह कार, 50 हजार रुपये में शुरू हुई बुकिंग, जानें क्या है खास

By अंकित सिंह | Nov 29, 2022

भारतीय बाजारों में टोयोटा की कार अपनी विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है। टोयोटा की एसयूवी कार भारत में खूब लोकप्रिय भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए टोयोटा ने अपने इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर ली। इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इनोवा का यह न्यू जेनरेशन कई सालों के बाद आया है। इसलिए इस कार की बेसब्री से प्रतीक्षा भी हो रही है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को फिलहाल पेश कर दिया गया है। यह कार पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन में मिलेगी। इनोवा हाईक्रॉस सेवन सीटर कार है। माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसे जनवरी में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। अभी तक इसकी कीमत की भी घोषणा नहीं की गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: MMRCL को सुप्रीम कोर्ट से राहत, आरे कॉलोनी में 84 पेड़ काटने की अर्जी देने को मिली SC से मंजूरी


क्या है खासियत

लुक और डिजाइन के बात करें तो यह काफी बोल्ड और दमदार नजर आ रहा है। इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा यह मॉडर्न और अधिक प्रीमियम दिखती है। इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ 5th जनरेशन फुल हाइब्रिड सिस्टम भी मौजूद है। मूड लाइटिंग के साथ पैनारोमिक रूफ, संचालित ऑटोमैन सीटें, 6 एसआरएस एयरबैग, हवादार सीटें, टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट इसमें उपलब्ध हैं। अलावा 18 इंच के बड़े एलोय, रैपअराउंड एलईडी लाइट्स को भी जोड़ा गया है। 100 एमएम लंबा विल बेस भी है। हाइब्रिड इंजन 113 पीएस के मोटर के साथ 152 पीएस की पावर और 187 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल इंजन 174 पीएस की पावर और 205mm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 


किससे है मुकाबला

भारतीय बाजार में देखें तो इनोवा हाईक्रॉस का मुकाबला एमजी हेक्टर, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और हुंडई क्रेटा जैसी कारों के साथ हो सकता है। यह सभी कार अपने आप में काफी दमदार हैं। टोयोटा की ओर से इस कार का दाम भी 15 से 20 लाख के बीच में रखा जा सकता है। हालांकि, अब चक इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

 

इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी रंग बिरंगा ध्वज लिये मैदान में उतरा, टीशर्ट पर सेव यूक्रेन, रिस्पेक्ट फोर ईरानियन वुमैन का संदेश


शुरू हुई बुकिंग

खबर के मुताबिक कंपनी इस कार को जनवरी में भारतीय बाजार में पेश करेगी। लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस कार को बुक किया जा सकता है। बुकिंग करते समय ग्राहक को 50000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना पड़ेगा। 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis