Toyota Kirloskar Motors ने जनवरी माह में 24,609 गाड़ियां बेची, रही सर्वाधिक मासिक बिक्री
By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2024
नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जनवरी में सालाना आधार पर 92 प्रतिशत अधिक 24,609 इकाइयां बेचने के साथ अपनी अभी तक की सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने जनवरी 2022 में 12,835 गाड़ियां बेची थीं। टोयोटा ने आलोच्य माह में घरेलू बाजार में 23,197 गाड़ियां बेचीं। कंपनी ने अर्बन क्रूजर हायरइडर की 1,412 इकाई का निर्यात भी किया। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के उपाध्यक्ष (बिक्री, सर्विस, पुरानी कार कारोबार) साबरी मनोहर ने कहा, ‘‘ कंपनी की एमपीवी और एसयूवी कारें इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हायरडर, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के प्रमुख योगदान के साथ हमारी सबसे बड़ी ताकत बनी हुई हैं।’’ उन्होंने कहा कि कैमरी हाइब्रिड, ग्लैंजा, हाइलक्स, वेलफायर और द रूमियम ने भी कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है।