By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2023
नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है। यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 10,216 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 इकाई रही। उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि कंपनी ने मई में अपना सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा हासिल किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर हम शेष बचे साल के लिए भी आशान्वित हैं।