By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2023
नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बहुउद्देश्यीय वाहन इनोवा क्रिस्टा के अद्यतन संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस वाहन को कंपनी के डीलर के पास या ऑनलाइन तरीके से 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
टीकेएम ने कुछ समय पहले ही इनोवा हाइक्रॉस बाजार में उतारी थी। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘यह वाहन (इनोवा क्रिस्टा) उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी पसंद होगा जो मजबूत और उपयोगी वाहन चाहते हैं।