टोयोटा की नवंबर में बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2023

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 17,818 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 11,765 वाहन बेचे थे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16,924 इकाई रही।

वहीं 894 इकाइयों का निर्यात किया गया। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘ बेहतर बुकिंग से त्योहारी सीजन अच्छा रहा।हम यह देखकर खुश हैं कि बाजार में हमारे हर खंड को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

टीकेएम के अनुसार, इस वर्ष 2023 (जनवरी-नवंबर) तक उसकी संचयी बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 2,10,497 इकाई रही, जो 2022 की समान अवधि में 1,49,995 इकाई थी।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत