Jammu Kashmir के किसान ने मोदी सरकार की योजना का लाभ उठा कर अपनी जिंदगी ही बदल ली

By नीरज कुमार दुबे | Feb 27, 2024

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की पहाड़ियों के बीच एक मीठी क्रांति पनप रही है। यहां दहानू गांव के एक किसान केवल कुमार ने पारंपरिक तरीकों को आधुनिक दृष्टिकोण के साथ बदलते हुए देसी तरीके से रसायन-मुक्त गुड़ बनाना शुरू किया है जिसको अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले केवल कुमार पारंपरिक फसलों पर निर्भर थे, लेकिन चार साल पहले उन्हें बागवानी विभाग के माध्यम से पीएमएफएमई योजना के बारे में पता चला। इस योजना के जरिये उन्हें तमाम फायदे मिले। अब केवल कुमार अपने इलाके के किसानों के लिए प्रेरणा बन गये हैं क्योंकि उन्होंने तकनीक का साथ लेकर समय की बचत की साथ ही उनका शारीरिक श्रम भी कम हुआ मगर उत्पादन बढ़ गया। हम आपको बता दें कि केवल कुमार की ओर से बनाया जा रहा ऑर्गेनिक गुड़ इस इलाके में खूब लोकप्रिय हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Kashmiri Silk की दुनियाभर में है माँग, आधुनिक मशीनों से आजकल 30 तरह के सिल्क का हो रहा है निर्माण

मीडिया से बातचीत में केवल कुमार ने कहा, "पहले, मैं पारंपरिक फसलों पर निर्भर था, लेकिन पीएमएफएमई योजना ने नए दरवाजे खोले। उन्होंने कहा कि इससे न केवल मेरी आय बढ़ी है, बल्कि दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।'' उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं कि वह किसानों के लिए अच्छी अच्छी योजनाएं लेकर आते हैं।

प्रमुख खबरें

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली का मैच बेंगलुरु में नहीं देख पाएंगे फैंस, जानें क्या है मुख्य कारण

India-Bangladesh बवाल में कूदा रूस, भड़कते हुए कट्टरपंथियों पर कर दिया बड़ा ऐलान

CUET 2026: सीयूईटी 2026 के शेड्यूल में होंगे कई बदलाव, जानिए कैलेंडर पर क्या है अपडेट

Aneet Padda ने सैयारा को-स्टार Ahaan Panday को जन्मदिन की बधाई खास तरह से दी, जानें पोस्ट में क्या लिखा?