हिमाचल प्रदेश घूमने आये 7 पर्यकटों की दर्दनाक मौत, कुल्लू की खाई में गिरी गाड़ी, 10 गंभीर रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2022

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक टेम्पो-ट्रैवलर के खाई में गिरने से सात पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। बंजार से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेंद्र शौरी ने सोमवार देर रात करीब पौने एक बजे फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया और लोगों को बंजार अनुमंडल के घियाघी में हुए हादसे की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: उम्मीद है कि भारत और दुनिया में महिला क्रिकेट के विकास में योगदान करने में सफल रही हूं: झूलन

उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बंजार के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू के एक अस्पताल भेज दिया गया। शौरी ने बताया कि पीड़ितों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के निवासी शामिल हैं। पीड़ितों की पहचान की जा रही है। उन्होंने अंधेरे के बावजूद बचाव अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची