अगले कुछ सप्ताह में शुरू हो जाएगा दूरसंचार नियामक का नेटवर्क कवरेज मानचित्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की वेबसाइट पर पूरे देश भर का नेटवर्क कवरेज मानचित्र अगले कुछ सप्ताह में शुरू हो जाएगा। नियामक के एक शीर्ष अधिकारी ने यह उम्मीद जतायी है। इस मानचित्र के जरिये उपभोक्ता किसी भी जगह पर अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता के नेटवर्क कवरेज के परिमाण का पता लगा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में आई कमी चिंता की बात नहीं: ट्राई प्रमुख

ट्राई ने पिछले साल सीमित स्तर पर इस मानचित्र का बीटा संस्करण शुरू किया था जिसके तहत इस तरह की सुविधा दिल्ली समेत महज दो दूरसंचार सर्किलों में उपलब्ध थी। अब ट्राई ने पूरे देश में इसे शुरू करने के लिये नई कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। पहले इस सुविधा के लिये सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स के साथ ट्राई का करार था।

इसे भी पढ़ें: ऐंटी−फ्रॉड ट्रेनिंग के लिए नेत्रिका ने वैश्विक संस्था ACFE से की सहभागिता

ट्राई के चेयरमैन आर.एस.शर्मा ने हाल ही में कहा था कि ट्राई पूरे देश के लिये नेटवर्क कवरेज मैप तैयार कर रहा है ताकि उन क्षेत्रों का पता लगाया जा सके जहां नेटवर्क कवरेज नहीं है या आंशिक है। हमने एक नई इकाई के साथ करार किया है जो यह काम कर रहा है। हम दूरसंचार कंपनियों से आंकड़े जुटा रहे हैं शर्मा ने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में यह मानचित्र लाइव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नियामक लगातार दूरसंचार कंपनियों द्वारा दी जा रही सेवा की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रख रहा है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी