ट्रेन दुर्घटना: राजनाथ ने पंजाब को हर संभव मदद देने की घोषणा की

By नीरज कुमार दुबे | Oct 19, 2018

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रेन हादसे के बाद शुक्रवार को पंजाब को हर संभव मदद देने की घोषणा की। पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार की शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों को ट्रेन ने रौंद दिया। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब में दशहरा त्योहार के दौरान रेल हादसे में लोगों की मौत पर दुखी हूं और इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं और मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ 

गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब के गृह सचिव और डीजीपी से इस दुर्घटना के संबंध में बात की है और वे मौके पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र संकट की इस घड़ी में राज्य की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।’’ ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी। जोडा फाटक पर यह हादसा हुआ। रेल पटरियों के निकट मैदान पर ‘रावण दहन’ देखने के लिए मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे। अमृतसर के प्रथम उपमंडलीय मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा ने बताया कि 50 शवों को बरामद किया गया है और कम से कम 50 घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : खुद को सरकारी अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने कारोबारी से दो करोड़ रुपये ठगे

Supreme Court ने बलात्कार पीड़िता के माता-पिता के मन बदलने पर गर्भपात का आदेश वापस लिया

Gurpatwant Singh Pannun की हत्या की साजिश में शामिल थे रॉ ऑफिसर? अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, भारत ने अब किया करारा पलटवार

Adolf Hitler Death Anniversary: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपने लिए चुनी थी कायरों वाली मौत