Train to Kashmir | 'जम्मू-कश्मीर के लिए ट्रेन पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी वरदान', Farooq Abdullah ने की पीएम की तारीफ?

By रेनू तिवारी | Jun 10, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच दो विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। घाटी के लिए एक सीधी रेल लिंक का उद्घाटन एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है जिसका कश्मीर के विकास, व्यापार और पर्यटन पर दूरगामी प्रभाव पड़ने की संभावना है और देश के बाकी हिस्सों के साथ इसका चौतरफा एकीकरण होगा। 

इसे भी पढ़ें: तेज गति से होगी यमुना नदी की सफाई, केंद्र और दिल्ली सरकार ने मिलाया हाथ, 22 प्रमुख नालों के ड्रोन सर्वेक्षण का प्लान

 

अब इस पर  ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कश्मीर के लिए शुरू की गई नयी ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों दोनों को ही लाभ होगा। अब्दुल्ला ने ट्रेन में चढ़ने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज इस ट्रेन से कटरा तक यात्रा कर रहा हूं। यह हमारे लिए बेहद लाभकारी है।’’ अब्दुल्ला के साथ उनकी पार्टी के कई सहयोगी भी थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाली यह ट्रेन घाटी के लोगों के लिए एक भरोसेमंद परिवहन सेवा है।

इसे भी पढ़ें: सबक लिया है, सार्वजनिक सभाओं के लिए एक कानून बना सकते हैं: बेंगलुरू भगदड़ पर शिवकुमार

उन्होंने कहा, ‘‘ सड़क (श्रीनगर एवं जम्मू के बीच) कभी-कभी बंद हो जाती है तब विमानन कंपनियां कीमतें बढ़ाकर लोगों को लूटना शुरू कर देती हैं। इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को उससे छुटकारा मिलेगा।’’ अब्दुल्ला ने कहा कि रेलवे संपर्क कश्मीर में बागवानी क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इससे उपज तेजी से बाजारों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा, ‘‘इससे कश्मीर आने वाले पर्यटकों को भी फायदा होगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी