नुपुर शर्मा को SC से मिली बड़ी राहत, जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक, सभी मामले दिल्ली पुलिस को होंगे ट्रांसफर

By अनुराग गुप्ता | Aug 10, 2022

नयी दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा के खिलाफ सभी प्राथमिकी को एक साथ जोड़ा और सभी मामलों को दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर करने का आदेश दिया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी होने तक नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के समर्थन को लेकर व्यक्ति पर हमला मामले में 10 और गिरफ्तार 

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की स्पेशल बेंच ने नुपुर शर्मा मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस आदेश के बाद दर्ज होने वाली किसी भी नई प्राथमिकी को लेकर भी उनका यह निर्देश लागू होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने नुपुर शर्मा को उनकी टिप्पणी को लेकर दर्ज प्राथमिकियों को रद्द कराने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट जाने की अनुमति दी है।

इसे भी पढ़ें: धर्म के नाम पर खून बहाने की सनक! नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथियों ने युवक पर किया तलवार से हमला, हालत नाजुक 

नुपुर शर्मा ने जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका के माध्यम से उन्होंने कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर करने की मांग की थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी प्राथमिकियों को दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर करने का आदेश दिया।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America