अयोध्या आने वाले यात्रियों की यात्रा होगी प्रभावित, इस दिन आने से पहले ट्रेन का स्टेटस करें चेक

By सत्य प्रकाश | Aug 24, 2021

अयोध्या। 29 अगस्त को अयोध्या आने वाले यात्रियों की रेल यात्रा प्रभावित हो सकती है जिसकी जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्पेशल प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे जिसके लिए लखनऊ अयोध्या आने वाले रेल लाइन की व्यवस्था के अंतिम रूप दिए जाने को लेकर स्पेशल ध्रुव निरीक्षण यान से निरीक्षण करते पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम अयोध्या पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन की तैयारियों का जायजा लिया। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में डाली गई याचिका, 1 सितंबर को होगी सुनवाई

डीआरएम सुरेश कुमार ने बताया कि यह नार्मल सेफ्टी इस्पेक्शन है। जो अयोध्या से लखनऊ के बीच कोई भी स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त की यात्रा को लेकर प्रभावित होने वाले यात्रियों को पूरी जानकारी पहले से ही पहुंचा दी जाएगी जिस की स्कीम तैयार की जा रही है। तो वही बताया कि आज निरीक्षण में राज्य सरकार के प्रतिनिधि सिक्योरिटी को लेकर किए गए रिक्वायरमेंट प्रोटोकॉल के मुताबिक जो भी जरूरतें हैं उनके हिसाब से अरेंजमेंट किये जाने का निर्देश दिया गया है। वही बताया कि अधिक और भी कई सूचनाएं बच्चे दिनों में प्राप्त हो सकती हैं उसके आधार पर धीरे-धीरे सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Modi सरकार चाहती तो हमें घुटनों पर ला सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा करने की बजाय हमें भरपूर मदद दीः Omar Abdullah

शिवकुमार ने की नेशनल हेराल्ड मामले में FIR वापस लेने की अपील, कहा- मामला पहले ही खारिज किया जा रहा

CPM नेता मोहम्मद सलीम बन गए अवस्थी, बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर बवाल, चुनाव आयोग पर भड़का बेटा

Christmas 2025: क्रिसमस को यादगार सेलिब्रेट करने के लिए घूम के आएं दिल्ली के इन 5 शानदार चर्च में, देखने को मिलेगी एक अलग वाइब!