WI vs AUS: Travis head ने WTC के इतिहास खास उपलब्धि की अपने नाम, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

By Kusum | Jun 28, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 159 रन से जीत कर  तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं ट्रेविस हेड ने WTC के इतिहास में एक खास उपलब्धि हासिल की। 


बता दें कि, शु्क्रवार, 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान हेड ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। 


वहीं बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। मैच तीसरे दिन के पहले सत्र में ही खत्म हो गया और विजेता मिल गया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 180 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 190 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 300 का आंकड़ा छुआ। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 141 रन पर समेट दिया। एक तरफ जहां तेज गेंदबाज कहर ढाह रहे थे वहीं ट्रेविस हेड अपना काम चुपचाप कर रहे थे। 

 

हेड ने अपना काम किया

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली। पहली पारी में हेड ने 59 तो दूसरी पारी में 61 रन बनाए। उनकी इन पारियों की बदौलत उन्हें प्लेयरऑफ द मैच का खिताब दिया गया। हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार (10) प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हेड ने ये उपलब्धि महज 50 टेस्ट मैच में हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेन स्टोक्स हैं साथ ही टॉप-10 में केवल भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। जडेजा ने चार बार ये खिताब अपने नाम किया है।  

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री