लेटेस्ट टेंड में हैं यह फुटवियर, एक बार पहनें अवश्य

By मिताली जैन | Jun 08, 2019

अगर बात स्टाइलिंग की हो तो उसमें फुटवियर को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एक महिला महज अपने फुटवियर को स्मार्टली चेंज कर दे तो इससे उसका पूरा लुक ही बदल जाता है। आपका फुटवियर ही आपके लुक को बना या बिगाड़ सकता है। इसलिए अगर आप टेडिंग और स्टाइलिश दिखने की चाहत रखती हैं तो इन लेटेस्ट टेंड के फुटवियर को एक बार अवश्य पहनें।

 

केजुअल वियर

फलैट्स को केजुअल वियर के साथ अवश्य पहना जाना चाहिए। यह कंफर्टेबल होने के साथ−साथ कई तरह के स्टाइल्स में मिलते हैं। आपको मार्केट में कई तरह के कलर्स और पैटर्न में फलैट्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी जींस से लेकर कैप्री पैंट्स, मैक्सी डेस या अन्य किसी भी तरह के कपड़ों के साथ आसानी से पहन सकती हैं। अगर फलैट्स में टेंड की बात हो तो आजकल स्लिपर्स, फिलप−फलॉप, स्लाइड्स और ओपन टो पेयर पहनना अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़ें: चालीस की उम्र के बाद ऐसी हो सकती है आपकी स्टाइलिंग

पार्टी वियर

हर महिला के फुटवियर वार्डरोब में ईवनिंग शूज अवश्य होने चाहिए। बेहतर होगा कि आप सिल्वर हाई हील्स, एलीगेंट ब्लैक ईवनिंग शूज या मल्टीट्यूड में इनवेस्ट करें। वहीं तीन−चार इंच हील्स के पीप−टॉज शूज किसी भी डेट, डिनर या कंपनी पार्टी के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस शूज का ओपन टो पार्ट से इसे बेहद खास और स्टाइलिश बनाता है। आप इसे किसी भी तरह की पार्टी डेस जैसे स्कर्ट्स या पैंट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

 

ऑफिस वियर

अगर बात ऑफिस वियर की हो तो उसके लिए क्लासिक ब्लैक पम्पस से बेहतर अन्य कोई ऑप्शन हो ही नहीं सकता। चूंकि आप इसे बतौर ऑफिस वियर पहन रही हैं तो कोशिश करें कि इसमें थोडी सी हील अवश्य हो।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में लड़कियां इस तरह कैरी कर सकती धोती पैंट्स

बीच वियर

गर्मी के मौसम में अमूमन लोग छुटि्टयां मनाने बीच पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में कपड़ों के साथ−साथ फुटवियर पर भी फोकस करें। यह स्टाइलिश होने के साथ−साथ आरामदायक भी होने चाहिए ताकि आप भरपूर इंजॉय कर सकें। फिलप−फलॉप और मैटैलिक फलैट्स एक बेहतरीन बीच वियर हो सकते हैं। आपके बीच वियर आपकी डेस से मैचिंग हो तो अच्छा रहेगा। 

 

इसका रखें ध्यान

अगर आप थोड़ा टेंडी दिखना चाहती हैं तो फुटवियर में कुछ डिफरेंट कलर्स चुनें।

 

फुटवियर में प्रिंट्स काफी अच्छे लगते हैं। खासतौर से, समर्स में फलोरल प्रिंट्स को फुटवियर में कैरी करना काफी अच्छा लगता है।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा