तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई ने बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2024

 तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई ने शुक्रवार को कोलकाता के कई कॉलेजों के समक्ष प्रदर्शन किया और बलात्कार के खिलाफ मौजूदा कानून में संशोधन की मांग की ताकि त्वरित अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद अपराधी के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया जा सके।

तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों ने आरजी कर अस्पताल में कथित बलात्कार और हत्या मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की। टीएमसीपी अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हम मौजूदा कानून में संशोधन की मांग करते हैं ताकि बलात्कारियों को तुरंत सजा के बाद मृत्युदंड दिया जा सके। हमारी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही इस मुद्दे को उठा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह मांग ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या के बाद सामने आई है, जिसका शव नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था।

प्रमुख खबरें

अमेरिका की नई यात्रा नीति: हत्यारे, जोंक कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी

टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी! ब्रीज़टके बोले - नंबर 4 पर बैटिंग का बढ़ा अनुभव

पायलटों की कमी बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा

त्वचा की नमी खो रही? बेजान दिख रही? कहीं ये विटामिन-डी की कमी का संकेत तो नहीं, जानिए 5 बड़े लक्षण