कोयला घोटाले में सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2022

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला कोयला खनन घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश नहीं हुए। सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कैनिंग पुरबा से विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि उनके पूर्व के कुछ निर्धारित कार्यक्रम थे, जिसके चलते वह पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने में नाकाम रहे। सीबीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई- से कहा, शौकत मोल्ला ने बृहस्पतिवार रात सीबीआई को ई-मेल भेजकर शुक्रवार को अधिकारियों के सामने पेश होने में असमर्थता जताई।

इसे भी पढ़ें: कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- मेरे संसदीय विशेषाधिकारों का घोर हनन हुआ

उन्होंने पूछताछ के लिए उपलब्ध होने के वास्ते कम से कम 15 दिन का समय मांगा। अधिकारी के मुताबिक, तृणमूल विधायक ने कहा कि उनकी पूर्व निर्धारित राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यस्तताएं हैं, जिसके चलते उनके वकील शुक्रवार को उनकी तरफ से सीबीआई कार्यालय पहुंचेंगे। सीबीआई ने कोयला घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए शौकत मोल्ला को शुक्रवार सुबह 11 बजे कोलकाता कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के बयान पर शायराना अंदाज में CM योगी का जवाब, ममता बनर्जी पर भी बोला जोरदार हमला

शौकत मोल्ला से बैंक लेनदेन और व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज साथ लाने के लिए कहा गया था। अधिकारी के अनुसार, घोटाले में शामिल लोगों से पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया था। गौरतलब है कि पश्चिम बर्धमान जिले में कोयला घोटाले के सिलसिले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज