Tripura के मुख्यमंत्री ने बांग्लादेशी PM को उपहार में भेजे 500 KG अनानास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2024

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सद्भावना संदेश के तौर पर रविवार को अखौरा एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) के माध्यम से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 500 किलोग्राम रानी अनानास भेजे। बागवानी विभाग के सहायक निदेशक दीपक बैद्य ने अगरतला के निकट अखौरा आईसीपी में संवाददाताओं को बताया, मुख्यमंत्री माणिक साहा की पहल पर हमने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 100 पैकेटों में 500 किलोग्राम रानी अनानास भेजे हैं। 


प्रत्येक पैकेट में 750 ग्राम वजन के छह अनानास हैं। यह दुनिया में अनानास की सर्वोत्तम किस्म है। भारत और बांग्लादेश के बीच पुराने और गहरे संबंधों पर जोर देते हुए वैद्य ने कहा कि यह ‘टॉकन उपहार’ संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को अनानास भेजे थे, जबकि प्रधानमंत्री हसीना ने भी उन्हें आम भेजे थे।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव