टीआरएस ने भाजपा के ‘दोहरे इंजन वाली सरकार’ के नारे पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2022

हैदराबाद। तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने उन खबरों का हवाला देते हुए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘दोहरे इंजन वाली सरकार’’ के नारे पर निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया था कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कुछ उद्योगपतियों ने लगातार बिजली कटौती से तंग आकर बिजली आपूर्ति अधिकारियों की ‘‘आरती’’ उतारी है। रामा राव ने खबरों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ पावरलेस (बिजली रहित) डबल इंजन सरकार’’। 

 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं चंद्रशेखर राव, अमित शाह की चुनौती- चुनाव कल करा दो, भाजपा तैयार है


अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीआरएस और भाजपा विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं। भाजपा का कहना है कि केंद्र और तेलंगाना दोनों जगह पार्टी के सत्ता में रहने से ‘‘दोहरे इंजन वाली सरकार’’के चलते राज्य को फायदा होगा। राज्य में हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था कि तेलंगाना में ‘‘दोहरे इंजन वाली सरकार’’ की जरूरत है और मतदाताओं से एक समृद्ध राज्य के लिए भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की थी।

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया