ट्रक का ब्रेक फेल होने के बाद दो वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2022

रीवा (मप्र)। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार तड़के तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे उनमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। सोहागी के थाना प्रभारी बी एस विश्वास ने बताया कि यह दुर्घटना रीवा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर रीवा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोहागी पहाड़ पर हुई।

इसे भी पढ़ें: 5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में नसीहतों का दौर हुआ शुरू, कहा- अब 18 घंटे करना होगा काम

उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर और अन्य वाहन को टक्कर मारी, जिससे तीनों वाहन के परखच्चे उड़ गए और इनमें सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। विश्वास ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इन शवों एवं घायलों को इन वाहनों से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

नायडू का दावा, भारत की सभ्यतागत शक्ति और युवा बल बनेगा विश्वगुरु, आरएसएस के प्रयासों की सराहना

मोहन भागवत बोले: भारत को सिर्फ महाशक्ति नहीं, विश्व गुरु बनने का समय आया

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय