5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में नसीहतों का दौर हुआ शुरू, कहा- अब 18 घंटे करना होगा काम

Mp congress changes after election
सुयश भट्ट । Mar 11 2022 3:46PM

सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम झगड़े करवाने की कोशिश कर रही है। महेश्वर-मंडलेश्वर में तीन दिन पहले हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े करवाने की कोशिश की गई। अभी कई धार्मिक झगड़े करवाएंगे।

भोपाल। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद एमपी कांग्रेस में नसीहतों का दौर चल रहा है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस पार्टी और नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जमीन पर जुटने और 8 घण्टे की जगह 16 से 18 घण्टे काम करने की जरूरत बताई है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण के आधार पर 2023 का चुनाव लड़ेगी। यूपी में ध्रुवीकरण किया गया था। एमपी में ध्रुवीकरण करना शुरू कर दिया गया है। इन्हें ध्रुवीकरण से हटकर जनता के मुद्दों पर बात करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:कोरोना काल में रिश्वत लेते पकड़े गए 295 अधिकारी-कर्मचारी, एमपी विधानसभा में हुआ यह खुलासा 

सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम झगड़े करवाने की कोशिश कर रही है। महेश्वर-मंडलेश्वर में तीन दिन पहले हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े करवाने की कोशिश की गई। अभी कई धार्मिक झगड़े करवाएंगे। धार्मिक भवना भड़का कर वोटो का ध्रुवीकरण करने का काम बीजेपी करती है।

वहीं सज्जन वर्मा के बयान पर कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यूपी सहित चार राज्यों में काम के दम पर बीजेपी की सरकार आई है। हिन्दू-मुस्लिमों को कांग्रेस बांटती है। एमपी में विकास और काम के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़