सच्चे देश भक्त और असाधारण प्रशासक थे मनोहर पर्रिकर: PM मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2019

नयी दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्हें एक ऐसा बेमिसाल नेता बताया जो सच्चा देशभक्त और असाधारण प्रशासक था। मोदी ने कहा कि देश के प्रति उनकी सेवा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘श्री मनोहर पर्रिकर बेमिसाल नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे, सभी उनका सम्मान करते थे। देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। उनके निधन से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।’

इसे भी पढ़ें: पर्रिकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री की तलाश शुरू, समर्थन प्राप्त दलों से मिले गडकरी

मोदी ने कहा कि जब पर्रिकर रक्षा मंत्री थे तो भारत ने कई फैसले दिए जिसने देश की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया, स्वदेशी रक्षा उत्पादन बढ़ाया और पूर्व सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाया। उन्होंने कहा, ‘यह उनका मधुरभाषी व्यक्तित्व और मिलनसार स्वभाव था कि वह वर्षों तक राज्य के पसंदीदा नेता रहे। उनकी जन समर्थक नीतियों ने गोवा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।’ प्रधानमंत्री ने पर्रिकर के साथ ली गई एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग