Air India को अपने हवाईअड्डों पर रखरखाव संबंधी परिचालन की अनुमति देगा अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका ने घोषणा की कि वह अपने हवाईअड्डों पर ‘एअर इंडिया’ को रखरखाव संबंधी परिचालन (ग्राउंड हैंडलिंग) की अनुमति देने की योजना बना रहा है। अमेरिकी परिवहन विभाग ने जुलाई 2019 के अपने उस आदेश को बदल दिया, जिसमें उसने अमेरिकी हवाईअड्डों पर ‘एअर इंडिया’ के रखरखाव संबंधी परिचालन पर रोक लगा दी थी। विमानन और अंतरराष्ट्रीय मामलों के लिए परिवहन के सहायक मंत्री जोयल सजाबत की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि विभाग और अन्य अमेरिकी सरकारी एजेंसियांइस मामले के संतोषजनक समाधान के लिए काफी समय से भारत सरकार के साथ काम कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: Paytm की आय वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 3,629 करोड़ हुई, 40% कम हुआ घाटा

इसके तहत ही 2019-7-9 को जारी परमिट की शर्तों को जनहित में हटाने का निर्णय किया गया। परिवहन विभाग ने कहा, ‘‘ इसलिए हमने अस्थायी रूप से उस शर्त को हटाने के लिए एअर इंडिया के परमिट में संशोधन करने का फैसला किया है।’’ प्रस्ताव के अंतिम रूप लेने और इसके लागू होने से पहले हितधारकों और जनता के पास इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए 21 दिन हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के परिवहन मंत्री इलैने चाओ से बातचीत करने के एक दिन बाद यह घोषणा की गई है। राजदूत ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत और अमेरिका ने इन कठिन समय में विमानन क्षेत्र में भागीदारी की है।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal ने देर रात करवाया मेडिकल एग्जामिनेशन, AIIMS में हुई जांच

Vodafone Idea का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये

Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में रील बनाने पर लगा प्रतिबंध, 31 मई तक कोई वीआईपी दर्शन नहीं

Gujarat: जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में एक की मौत, 15 लोगों को हिरासत में