ट्रंप का 1,400 डेलीगेट का समर्थन हासिल करने का लक्ष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2016

वाशिंगटन। न्यूयार्क प्राइमरी में मिली शानदार जीत से उत्साहित रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप का लक्ष्य जुलाई में कन्वेंशन से पहले 1,400 डेलीगेट का समर्थन और पार्टी की सीधे उम्मीदवारी प्राप्त करना है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार आंतरिक दस्तावेज दर्शाते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने के दावेदार ट्रंप के चुनाव प्रचार सलाहकारों ने उनके क्लीवलैंड कंवेंशन में जाने से पहले 1,400 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने की योजना बनाई है।

 

राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए 1,237 से अधिक डेलीगेट के समर्थन की आवश्यकता है। 69 वर्षीय ट्रंप की प्रचार मुहिम के मंगलवार रात को भेजे गए आंतरिक ज्ञापन पत्र में इन योजनाओं का जिक्र किया गया है। ज्ञापन पत्र में कहा गया है, ‘‘हम अधिकतर डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करेंगे और अगले सप्ताह ही कन्वेंशन से पहले 1237 डेलीगेट का समर्थन हासिल करने के अन्य दावेदारों के रास्ते बंद कर देंगे।’’ वाशिंगटन पोस्ट में आंतरिक ज्ञापन पत्र के हवाले से बताया गया है कि ट्रंप की प्रचार मुहिम ने 1,400 से अधिक डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने की योजनाएं बनाई हैं। हालांकि ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज का दावा है कि ट्रंप कन्वेंशन से पहले 1,237 के आंकड़े को नहीं छू पाएंगे। क्रूज ने फिलाडेल्फिया रेडियो से कहा, ‘‘हम इस समय कंटेस्टेड कन्वेंशन की ओर बढ़ रहे हैं। किसी को 1,237 डेलीगेट का समर्थन नहीं मिल रहा।’’

प्रमुख खबरें

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

Tarak Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक मेहता, अपनी लेखनी से दुनिया को पहनाया उल्टा चश्मा

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी डांस की वजह से हुईं ट्रोल, गौरव ने पत्नी आकांक्षा चमोला का बचाव किया

Rajasthan: कटारिया को सोशल मीडिया पर धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की