By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते पर पहुंच गई है। ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ स्थित अपने कार्यालय में कहा कि यह व्यापार समझौता इस बात की पुष्टि करता है कि “पारस्परिकता और निष्पक्षता अंतरराष्ट्रीय व्यापार का एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है” और अमेरिकी कृषि उत्पादों तक पहुंच को बढ़ाता है। हालांकि, उन्होंने इस समझौते का ब्योरा न देते हुए कहा कि इसके अंतिम विवरण को अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, “इसके अंतिम विवरण लिखे जा रहे हैं।... आने वाले हफ़्तों में हम सब कुछ बहुत निर्णायक रूप से कर लेंगे।” ट्रंप ने इस व्यापार समझौते के तहत ब्रिटेन के वाहन, इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क कम करने और अमेरिका से ब्रिटेन को अधिक बीफ (गोमांस) खरीदे जाने पर सहमति जताई है।
समझौते के तहत, ब्रिटेन का वाहन पर शुल्क एक कोटा के तहत 27.5 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत रह जाएगा जबकि इस्पात एवं एल्युमीनियम पर आयात शुल्क 25 प्रतिशत से घटकर शून्य हो जाएगा।
यह समझौता वर्ष 2020 में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने यानी ब्रेक्जिट के बाद अमेरिका के साथ उसके व्यापार संबंधों को मजबूत करने का प्रयास है। ट्रंप ने अप्रैल की शुरुआत में ब्रिटेन समेत कई देशों पर अधिक सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की थी जिसे कुछ दिनों बाद ही स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद से ही अमेरिका विभिन्न देशों के साथ व्यापार समझौतों को तेजी से पूरा करने में लगा हुआ है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रिटेन का जिक्र करते हुए कहा, “वे देश को खोल रहे हैं। यह देश थोड़ा बंद है।” ट्रंप ने कहा कि यह समझौता ब्रिटेन की सीमा शुल्क प्रक्रिया के माध्यम से अमेरिकी वस्तुओं को तेजी से आगे बढ़ाता है।