ट्रंप ने तेल समझौते के लिए रूस के राष्ट्रपति और सऊदी के क्राउन प्रिंस को कहा शुक्रिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और सऊदी के क्राउन प्रिंस (युवराज) मोहम्मद बिन सलमान अल सौद को तेल समझौता करने के लिए शुक्रिया अदा किया। वैश्विक ऊर्जा बाजारों को स्थिर करने के लिए तेल उत्पादक देशों के साथ समझौता किया गया है। ट्रम्प ने इन दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ट्रम्प ने रूस और सऊदी अरब द्वारा वैश्विक ऊर्जा और वित्तीय बाजार में स्थिरता लाने के लिए तेल उत्पादन कम करने की उनकी प्रतिबद्धता का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में, मृतकों की संख्या 20,000 के पार

व्हाइट हाउस ने कहा कि फोन पर ट्रम्प ने उन्हें एक-दूसरे और तेल उत्पादक अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए शुक्रिया कहा। कच्चे तेल के शीर्ष उत्पादक देश कीमतों में तेजी लाने के लिये उत्पादन में कटौती करने पर सहमत हो हुए हैं। कुवैत के तेल मंत्री खालिद अल-फदेल ने रविवार को ट्विटर पर कहा, ‘‘हम उत्पादन में कटौती करने पर सहमति बनने की घोषणा करते हैं। ओपेक तथा अन्य उत्पादक देश एक मई से दैनिक उत्पादन में एक करोड़ बैरल की कटौती करेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि रूस और सऊदी अरब के विवाद तथा कोरोना वायरस महामारी के कारण गिरी मांग से कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गयी हैं।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 18वें दिन पाबंदियों को दो सप्ताह और बढ़ाने पर बनी सहमति

ट्रंप ने समझौते का सराहना करते हुए इसे ‘‘सभी के लिए बेहतरीन समझौता’’ बताया। ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘ ओपेक प्लस के साथ एक बड़ा समझौता हुआ। अमेरिका में ऊर्जा के क्षेत्र में इससे हजारों नौकरियां बचेंगी। मैं इसके लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब केक्राउन प्रिंस सलमान का शुक्रिया करना चाहता हूं।। ओवल कार्यालय से अभी उनसे फोन पर बात की। सभी के लिए यह एक बेहतरीन समझौता है।


प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi