Trump ने भारत की कंपनी पर लगाया बैन! China की मदद करने के लिए अमेरिका ने लिया एक्शन

By अभिनय आकाश | Feb 07, 2025

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन लगातार कई देशों को टारगेट कर रहा है। अब उसने ईरानी कच्चे तेल को लेकर एक ऐसा एक्शन लिया है, जिसमें उसने भारत को निशाना बनाया है और ये जानकारी अमेरिका के ट्रेजर विभागसे सामने आई है और जानकारी दी गई है कि प्रति वर्ष लाखों बैरल कच्चा तेल चीन भेजने में मदद करने वाले व्यक्तियों और टैंकरों पर नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। ये कदम ऐसे वक्त में उठाए गए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तेल निर्यात को शून्य करने की कसम खाई थी। देश को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है। मानना ये है कि ईरान लगातार इन पैसों के जरिए अपने मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है। अमेरिका की ट्रेजरी विभाग ने कहा है कि तेल ईरान के सशस्त्र बल, जनरल स्टाफ और अग्रणी कंपनी की ओर से भेजा गया था। जिसे अमेरिका ने 2023 के अंत में प्रतिबंधित कर दिया था । ये प्रतिबंध भारत, चीन, संयुक्त अरब अमीरात के साथ साथ कई जहाजों सहित अधिकार क्षेत्र क लक्षित करता है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उसने पनामा ध्वज वाले सीएच बिलियन टैंकर और हांगकांग ध्वज  स्टार फारेस्टि टैंकर पर ईरानी तेल को चीन भेजने में उनकी भूमिका के लिए प्रतिबंध लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: तबाह कर दें...ईरान सच में ट्रंप की हत्या करवाना चाहता है? अपने सलाहकारों को US President ने दिए क्या निर्देश

एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए अमेरिकी सरकार को तेहरान पर अधिकतम दबाव डालने का आदेश देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा कि "हम देखेंगे कि हम ईरान के साथ समझौते की व्यवस्था कर सकते हैं या नहीं। हम ईरान पर सख्त नहीं होना चाहते। ट्रंप ने कहा, हम किसी के प्रति सख्त नहीं होना चाहते। लेकिन उनके पास परमाणु बम हो ही नहीं सकता। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिया है कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे मिटा दिया जाए। ईरानी अधिकारी संकेत देते दिखे कि वे ट्रंप के संदेश का इंतजार कर रहे हैं कि क्या वह तेहरान के तेजी से आगे बढ़ रहे परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों को ट्रंप स्टाइल में बाहर भेजो, उद्धव गुट ने पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

2015 में घरेलू तेल के निर्यात पर 40 साल के संघीय प्रतिबंध को हटाने के बाद से अमेरिका सऊदी अरब और रूस के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। जबकि अमेरिकी कच्चे तेल के निर्यात में 2024 में केवल थोड़ी वृद्धि हुई थी, आखिरी बार वे 2021 में गिरे थे, जब सीओवीआईडी ​​​​-19 के प्रकोप ने वैश्विक ऊर्जा मांग को कम कर दिया था। केप्लर के एक विश्लेषक मैट स्मिथ ने कहा कि अमेरिकी कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय मांग चरम पर हो सकती है, और इससे इसमें और तेजी आ सकती है। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी