ट्रंप ने सीरिया में कम संख्या में सैनिकों को रखने के अपने फैसले का बचाव किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2019

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धग्रस्त देश सीरिया से अमेरिकी बलों को वापस बुलाने के बाद वहां कम संख्या में सैनिकों को रखने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि उनका देश सीरिया में गलत दिशा में काम नहीं कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने बृहस्पतिवार को योजना के अनुरूप बहुराष्ट्रीय बल के तहत करीब 200 अमेरिकी सैनिकों को सीरिया में रखने पर सहमति जतायी, जो उत्तरपूर्व सीरिया में एक सुरक्षित क्षेत्र बनाएगा। यह बल उन 200 सैनिकों के बल के अतिरिक्त होगा जिन्हें अमेरिका सीरिया में अत तन्फ अड्डे से सैनिकों को हटाने के बाद रखने की योजना बना रहा है।

इसे भी पढ़ें: शी चिनफिंग ट्रंप को लिखा पत्र, फायदेमंद व्यापार समझौता की उम्मीद जतायी

ट्रंप ने सीरिया से 2500 से अधिक सैनिकों को पूरी तरह से वापस बुलाने के अपने पिछले निर्णय की जगह वहां 200 अमेरिकी सैनिकों को रखने के अपने निर्णय को लेकर संवाददाताओं के सवाल पर कहा, ‘‘मैं गलत दिशा में नहीं जा रहा।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर बोले ट्रंप, भारत कोई ठोस निर्णय लेने पर कर रहा विचार

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने कुछ ऐसा किया है जो कोई और नहीं कर पाया है। आप कुछ और छोटी अवधि, जैसे कुछ घंटों में खिलाफत के बारे में सुनेंगे। उसे 100 फीसदी परास्त कर दिया जाएगा। यह कोई और नहीं कह पाया है।’’

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बोले पीएम मोदी, आतंकी हमलों में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही कांग्रेस

BJP प्रवक्ता Shaina NC ने कहा- Maharashtra में इस बार ज्यादा सीटें जीतेगा NDA, फिर बनेगी मोदी सरकार

श्रीलंका ने Adani Green Energy के साथ बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दी

Karnataka Sex Scandal Case: इंटरपोल ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस का जवाब दिया, 196 देशों को अलर्ट किया गया