सीजफायर टूटने पर भड़के ट्रंप! ईरान बोला- हमने इजरायल पर नहीं दागी कोई मिसाइल

By अभिनय आकाश | Jun 24, 2025

इजरायल के अलग अलग शहरों में रेड सायरन बजते नजर आ रहे हैं। सीजफायर के बाद भी ईरान के हमले जारी हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सीजफायर के बाद भी ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इजरायल के शहरों में जबरदस्त धमाका देखने को मिल रहा है और लोगों की जान जा रही है। इन सब के बीच डोनाल्ड ट्रंप फिर से ईरान को चेताते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि सीजफायर का उल्लंघन न करें क्योंकि सीजफायर लागू हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: ताबड़तोड़ हमलों के बीच सीजफायर पर नेतन्याहू का पहला बयान! इजरायल का एयरस्पेस बंद, कुछ बड़ा होने वाला है?

ईरान ने इजराइल पर मिसाइल दागने से किया इनकार

ईरान ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि उसने पिछले कुछ घंटों में इजराइल पर मिसाइल दागी है, जबकि इजराइल ने आरोप लगाया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बाद उसने ऐसा किया है। ईरानी सेना के जनरल स्टाफ ने पिछले कुछ घंटों में ईरान द्वारा कब्जे वाले क्षेत्रों (इजरायल) पर मिसाइल दागे जाने से इनकार किया। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने पहले कहा था कि सेना द्वारा ईरानी मिसाइलों के आने की सूचना दिए जाने के बाद इजराइल ईरान द्वारा युद्ध विराम के उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देगा।

इसे भी पढ़ें: सीजफायर को लेकर ट्रंप दावे ही कर रहे थे, मिसाइल दाग कर खामनेई ने दिया ऐसा बयान, हिला अमेरिका

रूस ने इजरायल-ईरान युद्ध विराम पर जताया संदेह

इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल ज़मीर ने कहा है कि ईरानी शासन द्वारा युद्ध विराम के गंभीर उल्लंघन के मद्देनजर, हम बलपूर्वक हमला करेंगे। तेहरान के साथ युद्ध विराम की घोषणा के तुरंत बाद ईरान ने इजरायल पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को कहा कि मास्को इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम के पक्ष में है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह स्थायी होगा या नहीं।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी