डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, महाभियोग के दौरान किन अनुभवों से गुजरना पड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उनके महाभियोग के दौरान काफी ‘‘कटु अनुभव’’ का सामना करना पड़ा। ट्रंप ने यह बात अमेरिकी सीनेट द्वारा उन्हें पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्यवाही बाधित करने के आरोपों से बरी करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘बहुत धोखेबाज और भ्रष्ट व्यक्तियों के चलते कटु अनुभव का सामना करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन लोगों ने हमें नष्ट करने के लिए सब संभव प्रयास किए और ऐसा करके हमारे देश को नुकसान पहुंचाया।’’

इसे भी पढ़ें: कौन है तरनजीत सिंह संधू जिसका ट्रम्प ने किया गर्मजोशी से अमेरिका में स्वागत

ट्रंप ने कहा कि वह बाद में व्हाइट हाउस में एक बयान जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने इस दृढ़ निश्चय पर चर्चा करेंगे कि उनके महाभियोग के दौरान जो हुआ उसे ऐसे ही जारी नहीं रहने दिया जा सकता। ट्रंप ने परोक्ष तौर पर सीनेटर मिट रोमनी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मैं ऐसे लोगों को पसंद नहीं करता जो अपनी आस्था का इस्तेमाल उसे जायज ठहराने के लिए करते हैं जिसके बारे में पता है कि वह गलत है।’’ रोमनी एकमात्र ऐसे रिपब्लिकन हैं जिन्होंने राष्ट्रपति को दोषी ठहराने के लिए वोट किया। रोमनी ने सीनेट में अपने वोट को समझाने के लिए अपनी आस्था का उल्लेख किया।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प को राहत, महाभियोग के सभी आरोपों से बरी

ट्रंप ने कहा, ‘‘ना तो मैं ऐसे लोगों को स्वीकार करता हूं जो यह कहते हैं कि मैं आपके लिए प्रार्थना करता हूं, जब वे जानते हैं कि ऐसा नहीं है।’’ ट्रंप का इशारा परोक्ष तौर पर नैंसी पेलोसी की ओर था जिन्होंने कई मौकों पर कहा है कि वह राष्ट्रपति के लिए प्रार्थना करती हैं। 

 

इसे भी देखें- Donald Trump के खिलाफ क्यों चलाया जा रहा है महाभियोग, अब आगे क्या होगा

 

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal ने देर रात करवाया मेडिकल एग्जामिनेशन, AIIMS में हुई जांच

Vodafone Idea का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये

Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में रील बनाने पर लगा प्रतिबंध, 31 मई तक कोई वीआईपी दर्शन नहीं

Gujarat: जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में एक की मौत, 15 लोगों को हिरासत में