ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले का आदेश दिया, ईरान को नई चेतावनी जारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शनिवार को यमन की राजधानी सना पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया है। उन्होंने वादा किया कि जब तक ईरान समर्थित हूती विद्रोही महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक जहाजों पर अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वे ‘पूरी ताकत से’ हमला करेंगे।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसैनिक संपत्तियों की रक्षा करने तथा नौवहन स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर हवाई हमले कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक पाएगी।” ट्रंप ने ईरान को विद्रोही समूह का समर्थन बंद करने की चेतावनी भी दी और वादा किया कि वह ईरान को उसके कृत्यों के लिए ‘पूरी तरह से जवाबदेह’ ठहराएंगे।

प्रमुख खबरें

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार

सूर्या का तूफान! आदित्य तारे को पीछे छोड़ मुंबई टी20 में रचा इतिहास, बने रन मशीन