ट्रंप का टेप ओबामा को घृणास्पद लगा: व्हाइट हाउस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2016

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का 2005 का टेप घृणास्पद पाया है जिसमें ट्रंप ने महिलाओं के बारे में कामुक टिप्पणियां की हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने मंगलवार को यहां रिपोर्टरों को बताया, ‘‘राष्ट्रपति ने उसी तरह टेप को घृणास्पद पाया जिस तरह ज्यादातर अमेरिकियों ने पाया। और मैं समझता हूं कि लोगों की तरफ से बहुत साफ बयान है कि टेप में दिखाए गये ये बयान यौन हमले हैं।’’

 

अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आपने सप्ताहांत उप राष्ट्रपति को सुना और वह ऐसा अवलोकन है जो हमने व्यापक विविध स्रोतों से सुना। यही वजह है कि मुझे लगता है कि ढेर सारे लोगों ने माना कि ये बयान कड़ी निंदा के लायक हैं।’’ उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की मौजूदा स्थिति पिछले आठ साल के दौरान उनके काम का एक प्रतिबिंब है। अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘सात साल से ज्यादा अरसे से वाशिंगटन में रिपब्लिकन ने राष्ट्रपति ओबामा के विरोध को सभी अन्य चीजों पर, यहां तक कि कंजरवेटिव एजेंडा पर भी तरजीह दी जिनका वह समर्थन करने का दावा करते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा