Apple कंपनी को ट्रंप ने चेताया, कहा-चीन में उत्पाद बने तो नहीं मिलेगी आयात शुल्क में छूट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल कंपनी के चीन में बनाए जाने वाले उत्पादों पर आयात-शुल्क से छूट देने की संभावना को शुक्रवार को खारिज किया। उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि मैं चाहता हूं कि एपल अमेरिका में अपने संयंत्र लगाये। मैं नहीं चाहता कि वे चीन में अपने उत्पाद बनायें। उन्होंने कहा कि जब मैंने सुना कि वे चीन में उत्पाद बनाने जा रहे हैं, मैंने कहा नहीं, ठीक है। आप चीन में उत्पाद बना सकते हैं, लेकिन जब आप अपना उत्पाद अमेरिका भेजेंगे, हम आपके ऊपर शुल्क लगायेंगे। पर हम इसे तय करेंगे।

इसे भी पढ़ें: हिंद-प्रशांत पहल के तहत एक सप्ताह के दौरे पर थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे पोम्पिओ

ट्रंप ने कहा कि वह एपल के प्रमुख टिम कुक का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इसे तय करेंगे। मुझे लगता है, वे घोषणा करने वाले हैं कि वे टेक्सास में एक संयंत्र लगाने जा रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं, मै फिर से खुश होने लगूंगा। ट्रंप ने इससे पहले दिन में कहा कि एपल को चीन में तैयार उत्पादों पर कर से छूट या राहत नहीं मिलने वाली है। उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका में उत्पाद बनाओ, कोई शुल्क नहीं लगेगा।

प्रमुख खबरें

TVS ने लॉन्च किया अपाचे का RTR160 और RTR160 4V ब्लैक एडिशन, जानें कितनी है कीमत

Thailand Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची

Food Recipes: घर पर बनाएं रेस्तरां जैसा हरा भरा कबाब, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

Book Review। पढ़े जाने योग्य कृति है एक पाव सच