चीन से व्यापारिक मुद्दों पर वार्ता करने चीन जाएंगे मनुचिन: राष्ट्रपति ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन में तीखे व्यापारिक विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन बातचीत के लिए शीघ्र चीन जाएंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मनुचिन कुछ दिनों में व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत करने चीन जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन ‘ काफी गंभीर ’ है और हम चीनी सामान पर 100 अरब डॉलर तक अतिरिक्त शुल्क लगाने की अपनी योजना पर कायम हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका व्यापारिक समझौता होने तक यह जारी रखेगा लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास समझौता करने का बेहद अच्छा अवसर है। मनुचिन का भी विचार है कि दोनों देश व्यापारिक युद्ध से बच सकते हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह चीन , जापान और यूरोप के वित्तिय अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल