आईएसआईएस के संबंध में अगले सप्ताह अहम घोषणा करेंगे ट्रम्प: पोम्पिओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले सप्ताह ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के दौरान सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई की स्थिति के बारे में अहम घोषणा करेंगे। ट्रम्प अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में पांच फरवरी को ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन देंगे।पोम्पिओ ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राष्ट्रपति स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान सीरिया में आईएसआईएस की स्थिति के बारे में घोषणा करेंगे। पोम्पिओ ने यह भी सूचना दी कि ट्रम्प ‘‘आईएसआईएस को हराने के लिए वैश्विक गठबंधन’’ के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेंगे और उनके साथ चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें- हिंदुओं की आस्था के साथ अमेरिका में खिलवाड़, मंदिर में हुई तोड़फोड़

उन्होंने कहा, ‘‘आपको कैदी, समुद्री तटों पर घुटनों पर बैठे लोग और उनका सिर काटा जाना याद है। यह त्रासदीपूर्ण था। ट्रम्प ‘‘आईएसआईएस को हराने के लिए वैश्विक गठबंधन’’ के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेंगे ताकि उन्हें हराने के लिए गहन चर्चा की जा सके।’’

इसे भी पढ़ें- ईश्वर भी चाहता है कि ट्रंप राष्ट्रपति बने: सारा सैंडर्स का दावा

पोम्पिओ ने कहा, ‘‘भले ही हमने इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी प्रगति की है और सफलता हासिल की है, लेकिन आतंकवादियों से अब भी असल खतरा है और हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करते रहना होगा कि आईएसआईएस फिर से पांव न पसारे।’’ उन्होंने कहा कि ट्रम्प अमेरिका को खतरों से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024: IND vs PAK के बीच इस मैदान पर होगा टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कैसी होगी पिच?

ICICI Bank के MD और CEO के पद छोड़ने की खबरें, बैंक ने किया अफवाह का खंडन

Hansal Mehta की सीरीज में नजर आएंगे Tom Felton, गांधी के सबसे अच्छे दोस्त की निभाएंगे भूमिका

Gold Price| अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा प्राइस