चीन को मुद्रा में हेरफेर करने वाला घोषित करें ट्रंप: अमेरिकी सीनेटर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2018

वॉशिंगटन। मुद्रा को लेकर चीन की तरफ से उठाए जा रहे कदमों पर चिंता जताते हुए अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीन को ‘‘मुद्रा में हेरफेर करने वाला’’ देश घोषित करने की अपील की है।

अमेरिकी डॉलर के खिलाफ चीनी युआन की कीमत में कमी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सीनेटर टैमी बाल्डविन ने ट्रंप को लिखे पत्र में कहा कि जब से करों को लेकर उनके प्रशासन ने कदम उठाना शुरू किया है, चीन की मुद्रा युआन में नौ फीसदी की गिरावट आई है।

मुद्रा में हेरफेर करने वालों की पहचान बताने वाली रिपोर्ट जारी होने से पहले ट्रंप को लिखे पत्र में बाल्डविन ने राष्ट्रपति को उनका चुनावी वादा याद दिलाया कि वह पहले ही दिन चीन को ‘‘मुद्रा में हेरफेर करने वाला’’ करार देंगे। 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों से की मतदान करने की अपील

Reservation पर मुसलमानों की दावेदारी, किन राज्यों में ऐसी व्यवस्था, क्या है भारत में धर्म-आधारित आरक्षण का पूरा इतिहास

कांग्रेस की दिशाहीनता एवं बढ़ता पलायन