ट्रंप लापता पत्रकार के मुद्दे पर सऊदी अरब के शाह से बात करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह लापता पत्रकार जमाल खशोगी के बारे में सऊदी अरब के शाह सलमान से बात करेंगे। खशोगी की तुर्की में स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास में हत्या किये जाने की आशंका है। ट्रंप का यह बयान तुर्की से उन खबरों के बाद आया है जिनमें ऐसी आशंका जतायी गई है कि इस्तांबुल में स्थित अपने वाणिज्य दूतावास के भीतर सऊदी अधिकारियों ने पत्रकार की कथित रूप से हत्या कर दी है। इस मामले को लेकर कांग्रेसी सदस्य ट्रंप पर दबाव बना रहे थे।

 

खशोगी (59) वाशिंगटन पोस्ट में काम करते थे और वह इस्तांबुल में अपनी शादी के लिए दस्तावेज इकट्टा करने के लिए गये थे। ट्रंप ने कहा,‘‘मैं शाह सलमान से बात करूंगा। हां मैं उनसे बात करूंगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि तुर्की की भयानक परिस्थितियों में क्या हुआ, सऊदी अरब और पत्रकार का उससे क्या लेना-देना है। इसके बारे में अभी तक कोई नहीं जानता है। लोगों ने अपने विचार बनाने शुरू कर दिए हैं। जैसे ही वह बन जाएंगे, हम आपको बता देंगे। लेकिन यह वास्तव में एक भयानक चीज है।’’

 

राष्ट्रपति ने सऊदी शाह के साथ होने वाली बातचीत के संबंध में कोई संकेत देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,‘‘मैं आपको नहीं बता सकता लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगा कि उन्हें बहुत सख्ती का सामना करना पड़ेगा। बहुत से लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि वास्तव में यह एक भयानक स्थिति है। हमे देखेंगे कि क्या होता है।’’ इस बीच विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष एड रॉयस और रैंकिंग मेंबर एलियट एंजल ने ट्रंप को पत्र लिखकर उनसे खशोगी के लापता होने के मुद्दे पर कार्रवाई किये जाने का आग्रह किया है।

 

उन्होंने पत्र में लिखा है,‘‘श्रीमान राष्ट्रपति, हम सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों का सम्मान करते हैं लेकिन फिर भी हत्या और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों एवं समझौतों के उल्लंघनों को लेकर माफी से छूट नहीं दी जा सकती है।’’ रॉयस और एंजल ने राष्ट्रपति से इस घटना को लेकर जांच में सहयोग के लिए सऊदी अरब पर आवश्यक दबाव बनाये जाने का अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress