डांडिया नाइट्स में जलवा बिखेरना हैं तो इन सेलेब्स का लुक करें ट्राई, सबकी निगाहें आप पर रहेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2025

 भारत में प्रत्येक त्योहार को जश्न के साथ मनाया जाता है। कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। नवरात्र में डांडिया नाइट्स और गरबा का काफी क्रेज रहता है। मां दुर्गा के पंडाल लगते हैं, लोग जमकर डांडिया और गरबा करते हैं। अगर आप भी इस बार डांडिया नाइट्स में शामिल होना चाहते हैं, तो इन सेलेब्स की तरह लुक को अपना सकते हैं, जिससे आप डांडिया खेलते समय आग लगा दें। आइए आपको बताते हैं आप किस तरह के घाघरा चोली पहन सकते हैं, जिसके देखकर सब लोग आपकी तारीफें करें। डांडिया नाइट्स के लिए आप हीरोइनों का ये लुक्स ट्राई कर सकते हैं।

आलिया भट्ट का हैडबैंड स्टाइल लुक


इस बार आप डांडिया नाइट्स के लिए एकदम हटके लुक ट्राई करना चाहती है, तो आप आलिया भट्ट का यह लुक अपना सकते हैं। मल्टीकलर लहंगा और साथ में मिरर वर्क वाली चोली पहनें। लुक में चार चांद लगाने के लिए आलिया की तरह सिर पर स्कार्फ बांध सकते हैं।


सारा अली खान का लुक ट्राई करें


अगर आप चनिया चोली पहनकर कुछ अलग स्टाइल करना चाहते हैं, तो आप हेयरस्टाइल और ज्वैलरी के साथ लुक को खास बना सकते हैं। स्ट्रेट हेयर को कर्ल्स कर सकते हैं। इसके साथ ही आप मिरर वर्क वाला हाफ स्लीव के ब्लाउज को पहन सकते हैं। इस लुक में आप एकदम खूबसूरत नजर आएगी।


श्रीलीला का स्टाइल अपना सकते हैं


डांडिया नाइट्स के लिए रैडी होने के लिए आप एक्ट्रेस श्रीलीला की तरह बालों में लंबी चोटी और साथ में फुल स्लीव ब्लाउज को पहन सकते हैं। इस लुक के लिए आप चुनरी को ड्रैप करने के लिए ये टिप्स फॉलो करें। वन शोल्डर पर ओपन स्टाइल में दुपट्टे को पिनअप करें और दूसरी ओर वेस्ट पर लहंगे से पिन के साथ सेट कर लें। ऐसा स्टाइल करने से आप डांडिया नाइट में सबसे खूबसूरत नजर आएंगी।