जिद्दी व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 होममेड फेस पैक

By प्रिया मिश्रा | Feb 16, 2022

आजकल बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण हमें कई त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। त्वचा पर कील-मुंहासे, झुर्रियां और दाग-धब्बे जैसी समस्याएँ बढ़ते प्रदूषण, खानपान, जीवनशैली, मेकअप और हॉर्मोनल इमबैलेंस के कारण हो सकती हैं। जब त्वचा के रोमछिद्र धूल-मिट्टी, डेड स्किन और ऑइल से बंद हो जाते हैं तो वहां व्हाइटहैड्स निकलने लगते हैं। ये चेहरे पर दिखने में जितने खराब लगते हैं, उतना ही मुश्किल होता है इनसे छुटकारा पाना। आजकल बाज़ार में व्हाइटहैड्स हटाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से भी व्हाइटहैड्स की समस्या खत्म नहीं होती है। ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जिनके इस्तेमाल से आप व्हाइटहैड्स से छुटकारा पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको व्हाइटहेड्स हटाने के घरेलू उपाय बताएंगे-

इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियों को करना है दूर, तो इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

हल्दी और शहद का फेस पैक 

हल्दी को आयुर्वेद में औषधीय गुणों का खजाना माना गया है। सदियों से हल्दी का इस्तेमाल चेहरे को खूबसूरत बनाने वाली औषधी के रूप में किया जा रहा है।  यह चेहरे से डेड स्किन सेल्‍स को हटाकर, बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती है। व्हाइटहैड्स की समस्या में हल्दी और शहद का फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच शहद को आधे चम्मच हल्‍दी पाउडर के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर लें।


चीनी और नींबू का फेस पैक 

व्हाइटहैड से छुटकारा पाने के लिए चीनी और शहद से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चीनी में त्‍वचा को गहराई से सफाई करने के गुण होते हैं। वहीं, नींबू में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो व्हाइटहेड्स को बाहर निकालने में मदद करता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक चम्‍मच चीनी और एक चम्मच शहद को एक साथ मिलाएं। फिर इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और व्हाइटहैड्स पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।  


बेकिंग सोडा का फेस पैक 

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ना सिर्फ कुकिंग और बेकिंग में होता है, बल्कि यह हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें स्किन को गहराई से साफ करने के गुण होता है। यह रोमछिद्रों को साफ कर उन्‍हें खोलता है। व्‍हाइटहैड्स दूर करने के लिए दो से तीन चम्‍मच बेकिंग सोडा में दो-तीन बूंद पानी मिलाकर व्‍हाइटहैड्स पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। 


ओटमील और हनी पैक 

ओटमील आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम कर सकता है। वहीं, शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं। व्हाइटहैड्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप ओटमील और शहद का फेसपैक बना कर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच शहद में एक चम्मच ओटमील पाउडर मिलाएं और व्हाइटहेड्स पर लगाएं। इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा साफ़ कर लें।

इसे भी पढ़ें: दलिए की मदद से करें अपनी स्किन की केयर

अंडे हुए शहद का फेस पैक 

अंडे का इस्तेमाल ना सिर्फ खाने के लिए किया जाता है बल्कि खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए भी किया जाता है। चेहरे से व्हाइटहैड्स हटाने के लिए अंडे और शहद का फेस पैक बना चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक अंडे के सफेद भाग में एक चम्मच शहद मिलकर अच्छी तरह फेंटे। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग